बाजार के लिये बनीं समस्या, किंक्रेग स्थित नालें को खुलवाया गया

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी –समाजसेवीयों के निरन्तर प्रयासों के बाद आज़ किंक्रेग स्थित नालें को खोला गया,जो काफ़ी समय से बंद था।

जगजीत कुकरेजा समाजसेवी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग को निवेदन कर किंक्रेग स्थित नाले का पुनरनिर्माण का कार्य आज़ से शुरू कर दिया गया। इस नाले के खुलने से बाजार में जो पानी आ रहा था उस से अब काफ़ी राहत मिलेगी और उक्त स्थान पर बनीं बस्ती में बरसात का पानी आ रहा था वो अब बंद हो जायेगा

जगजीत कुकरेजा समाजसेवी द्वारा बताया गया कि इस कार्य को पूर्ण करने के लिए माननीय मंत्री गणेश जोशी,नगरपालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, बीजेपी मण्डल अध्यक्ष रजत अग्रवाल,पूर्व मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल का धन्यवाद करते हैँ और भविष्य में जनहित के सभी मामलों में अग्रसर रहेंगे।