NDRF द्वारा केदारनाथ में राहत व बचाव कार्यों में दो लोगों को हेलिपैड पहुंचाया

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
केदारनाथ –सहायक सेनानी अजय पंत NDRF द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बचाव दल को टेलीफोन पर सचिन तिवारी, सेक्टर अधिकारी हेलिपैड द्वारा बताया गया कि एक मरीज जिसका नाम अंकित गुप्ता, उम्र 29 वर्ष, मुंबई, महाराष्ट्र के निवासी (उच्च ऊंचाई पल्मोनरी एडिमा से पीड़ित) को आगे के चिकित्सा उपचार के लिए एफएम विवेकानंद अस्पताल से हेलीपैड में स्थानांतरित किया जाना हैं जिसको लेकर राहत बचाव दल द्वारा तत्परता दिखातें हुए लगभग 600 मीटर दूरी तय कर पीड़ित को विवेकानंद अस्पताल से हेलीपैड ले जाया गया

दुसरें मरीज जिनका नाम डॉ रंजू गुप्ता (NRI) उम्र 52 वर्ष पत्नी अमित गुप्ता, गुरुग्राम,हरियाणा के निवासी (गिरने के कारण बाएं टखने में फ्रैक्चर से पीड़ित) को चिकित्सा और आगे के इलाज हेतु केदारनाथ मंदिर के पास PHC से हेलीपैड में स्थानांतरित करना आवश्यक था।

जिस कारण मेडिकल ट्रीटमेन के लिए Phatta में स्थानांतरित करा गया। पीएचसी से हेलीपैड की दूरी लगभग 01 किमी कि दुरी तय कर हेलिपैड तक पहुंचाया गया।

इस राहत बचाव कार्य में सहायक सेनानी अजय पंत, इंस्पेक्टर अमलेश,15 छठी वाहिनी एनडीआरएफ के बचावकर्मी,मेडिकल्स सैश चंद, उमेश नेगी, अभय प्रकाश, प्रदीप वोहरा, राकेश चौधरी सहित दर्जनों लोग प्रतिभाग कर राहत व बचाव कार्यों में सम्मिलित रहें।
