नव वर्ष के जश्न में डूबी पर्यटन नगरी

0

पर्यटन नगरी मसूरी में नए साल का आगमन भी एक पर्व के रूप में मनाया जाता है जिसमें देश व विदेश के पर्यटक मसूरी आकर इस जश्न को मानते हैं इसी कड़ी में विभिन्न होटलों में विशेष प्रकार के आयोजन किये जाते हैं।

मसूरी स्थित पांच सितारा होटल जेपी रेजिडेंसी मेनोर के मैनेजर अभिषेक नारंग द्वारा बताया गया कि हमारे होटल में नव वर्ष के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया है। होटल को मेहमानों के लिए सजाया गया हैं और आज वडाली ब्रदर्स द्वारा कव्वाली का आयोजन किया जायेगा व लाइव बैंड,भोजन के साथ ही नाच गाने कि विशेष सुविधा अपने मेहमानों के लिए करवायीं गयीं हैं हालांकि इस वर्ष पर्यटकों की संख्या में कुछ कमी देखने को मिली हैं। होटल में 85% मेहमान हैं।

बात की जायें पिक्चर पैलेस स्थित होटल रमाडा कि जहां प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होटल ने नव वर्ष के उपलक्ष पर उपस्थित मेहमानों के लिए नाच गाने के साथ लाइव फूड स्टॉल का विशेष प्रबंध करवाया गया था जिसका मेहमानों ने जमकर लुत्फ उठाया।

पर्यटन नगरी मसूरी में इस वर्ष पर्यटन की संख्या में गिरावट देखी गयीं हैं। गौरव अग्रवाल स्वामी क्लार्क होटल द्वारा बताया गया कि साल दर साल नव वर्ष के समय पर्यटकों की संख्या में गिरावट देखी जा रही हैं जिसका संज्ञान मसूरी होटल एसोसिएशन को लेना चाहिए और कहीं ना कहीं पर्यटक नगरी में पर्यटक ना पहुंचने का कारण प्रशासनिक डर भी हो सकता हैं इन सभी कारणों पर मंथन करने की जरूरत है।

पर्यटन नगरी मसूरी में साल का आगाज आतिशबाजी के साथ किया गया। और रात्रि 12:00 बजाते ही आसमान में आतिशबाजियां देखी गयीं। नव वर्ष मनाने आए नवयुवक युवतियां बाजार में नाच गाने के साथ झूमते दिखे।

उत्तराखंड समाचार 365 अपने सभी प्रशंसकों को नववर्ष की शुभकामनाएं देता है।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *