6 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया गया ज्ञापन
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ, मसूरी के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा गोदियाल द्वारा प्रदेश के निकायों में कार्यरत पर्यावरण मित्रों की समस्याओं के संबंध में शासन व प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित किया गया।

ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में प्रदेश के निकायों में मतदान हुआ हैं। जो की 2011 की जनगणना के आधार पर पूर्ण किए हैं, तब से आज तक जनसंख्या में बढ़ोतरी हो चुकी है इसलिए संगठन अनुरोध करता है कि जनगणना दोबारा की जाए जिसके कारण पूरे प्रदेश से ढांचा 757 में संशोधन करके विनियमिति करण किया जा सके।
संगठन द्वारा 6 सूत्रीय मांगों पर विचार करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री को नगर पालिका के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया। संगठन द्वारा जिन कर्मचारियों के द्वारा 05 से 10 वर्ष कार्य करतें हुए हो गयें हैं। ऐसे प्रदेश के निकायों में कार्यरत पर्यावरण मित्र संविदा/दैनिक वेतन/मोहल्ला स्वच्छता समिति/आउटसोर्स के अंतर्गत कार्य कर्मियों को नियमित किया जायें


