उप जिलाधिकारी दीपक सैनी को दी गयी विदाई
उप जिलाधिकारी डॉक्टर दीपक सैनी को पिथौरागढ़ का मुख्य विकास अधिकारी बनने के बाद शहर के नगर पालिका सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई ।
भाजपा मसूरी मंडल, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन, मसूरी होटल एसोसिएशन के साथ ही विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने डॉ दीपक सैनी को शाल व उत्तराखंड की टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया
उपजिलाधिकारी व प्रशासक रहते डॉ दीपक सैनी द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की और उनके कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को मसूरी के विकास में मील का पत्थर बताया
उप जिलाधिकारी डॉक्टर दीपक सैनी ने कहा कि मसूरी में कार्यकाल के दौरान जनता का उन्हें भरपूर सहयोग मिला और उन्हें उम्मीद है कि जो कार्य अधूरे रह गए हैं उन्हें पूरा कर लिया जाएगाभाजपा मसूरी मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि डॉ दीपक सैनी के कार्यकाल में विभिन्न कार्य किए गए हैं उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके कार्यों से मसूरी शहर के विकास कार्यों को गति मिलेगी