मसूरी शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए शटल सेवा का स्थलीय निरीक्षण
पर्यटन नगरी मसूरी में जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसका संज्ञान अधिकारियों को भी है इसी को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश के बाद मसूरी शहर में शटल सेवा शुरू करने को लेकर आज उप जिलाधिकारी,ए आरटीओ, एसपी ट्रैफिक और नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा किंक्रेग स्थित कार पार्किंग का निरीक्षण किया गया
बताते चले कि पर्यटन सीजन में पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या है जिसको लेकर लगातार उच्च अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा जाम और पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास किए जाते रहे हैं।
इसी को लेकर आज उच्च अधिकारियों द्वारा पार्किंग का निरीक्षण किया गया और शटल सेवा को शुरू करने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
पर्यटन सीजन के दौरान कार पार्किंग से शटल सेवा शुरू की जाएगी जिसमें पर्यटकों के वाहनों को पार्किंग पर खड़ा कर वहां से टैक्सी द्वारा मसूरी लाया जाएगा जिससे पार्किंग और जाम की समस्या से भी कुछ राहत मिलेगी।
इस मौके पर एसपी ट्रैफिक मुकेश ठाकुर ने बताया कि शटल सेवा द्वारा पिक्चर पैलेस और लाइब्रेरी तक पर्यटकों को ले जाया जाएगा जिससे पार्किंग की समस्या से भी राहत मिलेगी उन्होंने कहा कि शीघ्र ही यहां से सटल सेवा शुरू की जाएगी।