रेंटल स्कूटीयों के कारण मार्ग बाधित होने से अभिभावक परेशान

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
मसूरी – पर्यटन नगरी मसूरी में पर्यटक सीजन का आगाज हो चुका है। जिस कारण मसूरी शहर में वाहनों की संख्या भी बढ़ गयीं हैं। वाहनों के सड़क किनारे खड़े रहने से जाम कि समस्या भी देखीं जाती रहीं हैं।

बात कि जायें झूला घर स्थित हेम्पटेन कोर्ट स्कूल जाने वाले मार्ग कि जहां मार्ग के दोनों ओर रेंटल स्कूटीयों के खड़े रहनें से अभिभावकों और छात्र-छात्राओं को आवाजाही में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं।

विपिन गुनसोला द्वारा बताया गया कि उनका आवास इसी मार्ग के समीप हैं। उनको इस मार्ग से दोपहिया वाहन लानें ले जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं। मार्ग के प्रारंभ में रेंटल स्कूटीयों का जमावड़ा अत्यधिक मात्रा में रहता हैं। जिस कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकतीं हैं।

इस सम्बन्ध में हमनें बात कि चन्द्र प्रकाश बडोनी, प्रभारी पर्यटन नगर पालिका परिषद मसूरी से जिन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त स्थान पर एक पीआरडी जवान व यथा स्थिति नगर पालिका के कर्मचारी तैनात रहते हैं। परंतु रात्रि के समय उसे स्थान पर किसी की तैनाती नहीं रहती हैं। जिस कारण इस स्थान पर रेंटल स्कूटीयां व निजी दो पहिया वाहन रात्रिकाल में खड़े किये जातें हैं। समस्या का संज्ञान लेते हुए जल्द ही ऐसी व्यवस्था बनायीं जाएगी जिससे स्थानीय व्यक्तियों और अभिभावकों कि समस्या का निवारण हो सकें।

