मसूरी होटल एसोसिएशन द्वारा लगभग 200 वृक्षों का रोपण किया गया
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- होटल एसोसिएशन मसूरी द्वारा लगभग 200 वृक्ष ओक ग्रोव स्कूल में रोपित किये गयें।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डी०एफ०ओ अमित कंवर व रेंजर चौहान का भरपूर सहयोग मिला। विभाग द्वारा पौधों को स्कूल पहुचा कर मुहिया करवाये
ओक ग्रोव स्कूल के प्रिंसिपल नरेश कुमार IRPS, के साथ विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारीगण के साथ छात्र छात्राओं के भरपूर सहयोग से यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम सफल हो पाया

शहर की प्रथम महिला श्रीमती मीरा सकलानी व वार्ड नंबर १ की सभासद कुमारी गौरी थपलियाल के सौजन्य से स्थल का चयन हुआ व भारी मात्रा में वृक्षारोप संभव हो पाया
इस वृक्षारोपण से पूर्व सभी बच्चों को होटल एसोसिएशन मसूरी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल द्वारा बताया गया कि आज जो वृक्ष रोपित करने जा रहे हैं। उसके क्या फायदे है और प्रत्येक वृक्ष को सभी के द्वारा एक नाम देना है और उससे मित्रता करनी है ।

जब तक आप यहाँ पड़ेंगे अपने मित्र का ख्याल रखेंगे। “एक पेड़ माँ के नाम ” के नारे के साथ यह वृक्षारोपण कार्यक्रम आरम्भ किया गया।

इस मौके पर होटल एसोसिएशन मसूरी के सचिव अजय भार्गव,कोषाध्यक्ष राज कुमार,अमित,दीपक गुप्ता,श्रीमती हर्षदा वोहरा,अर्जुन वैश्य और अमित कंवर प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी के दिशानिर्देश में महेंद्र सिंह चौहान (वन क्षेत्राधिकारी,मसूरी रेंज)
अभिषेक सजवाण (वन दरोगा)
राहुल (वन बीट अधिकारी)
मुलायम पयाल (वाहन चालक)
प्रदीप गैरोला (दैनिक श्रमिक) के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


