साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई

मसूरी- कोतवाली मसूरी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के आदेश के अनुपालन में कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा क्षेत्र में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी गई।


इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों से उनके स्वास्थ्य,पारिवारिक स्थिति एवं सुरक्षा से संबंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई तथा उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करने हेतु प्रेरित किया गया।

आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों से संवाद स्थापित कर यह संदेश भी दिया गया कि “त्योहारों में पुलिस आपके साथ है” उन्हें आश्वस्त किया गया कि पर्वों के दौरान उनकी सुरक्षा, सुविधा एवं सुखद वातावरण सुनिश्चित करने हेतु मसूरी पुलिस सतर्क व तत्पर है।

इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें बताया गया कि किसी अज्ञात कॉल, लिंक अथवा प्रलोभनकारी संदेशों पर विश्वास न करें।
बैंक या बीमा संबंधी जानकारी किसी से साझा न करें।

किसी भी प्रकार की संदेहास्पद गतिविधि होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा कोतवाली मसूरी से संपर्क करें। साथ ही उन्हें डायल 112 आपात सेवा की जानकारी भी दी गई ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त की जा सके।

कोतवाली मसूरी पुलिस का यह प्रयास वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, विश्वास एवं आत्मीय संबंधों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। भविष्य में भी ऐसे जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे वरिष्ठ नागरिक स्वयं को सुरक्षित, सम्मानित एवं पुलिस से जुड़ा हुआ महसूस कर सकें।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *