पूर्व शहर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा व पूर्व पालिका सभासदा ने दिया इस्तीफा

0

मसूरी – नगर पालिका परिषद में चल रहे चुनाव को लेकर आज पूर्व शहर महिला कांग्रेस कमेटी, मसूरी की अध्यक्षा व पूर्व नगर पालिका परिषद की सभासदा भरोसी रावत ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।

नगर पालिका चुनाव को लेकर श्रीमती रावत का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी के चयन हेतु झूलाघर स्थित एक होटल के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में समस्त प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु मुझे चुना था इसके बाद भरोसी रावत के पक्ष में आम सहमति बनाते हुए बैठक समाप्त हो गयी।

अगले दिन इन्हीं लोगों ने से मेरे खिलाफ कुचक्रव्यूह रचकर और मुझे अंधकार में रखकर मेरा आम सहमति से बना हुआ टिकट कटवा दिया। भरोसी रावत आगे बताती हैं कि उनकी पृष्ठभूमि राजनीतिक परिवार से रही है उनके स्वर्गीय ससुर श्री भोला सिंह रावत नगर पालिका मसूरी के अध्यक्ष रह चुके हैं।

भरोसी रावत के पति भगवान सिंह रावत व देवर स्वर्गीय प्रमोद रावत और वह स्वयं पालिका की सभासद रह चुकी है ऐसे में इस प्रकार के षड्यंत्र रचने के कारण वह स्वेच्छा से इस्तीफा दे रहीं हैं।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता का कहना है कि नगर पालिका चुनाव अध्यक्ष प्रत्याशी हेतु बैठक की गई थी। जिसका ब्यौरा देहरादून में चुनाव प्रभारी प्रकाश जोशी जी को प्रदान किया गया। चुनाव प्रभारी का मानना था की हम चुनाव में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं इसलिए नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु मंजू भंडारी को चयनित किया गया। भरोसी रावत जी पार्टी की वरिष्ठ कार्यकत्री रही है। उनका इस्तीफा मेरे पास आया है मगर हम उन्हें मनाने का प्रयास करेंगे।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *