पूर्व राष्ट्रपति पहुंचे पहाड़ों की रानी मसूरी में

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
मसूरी – पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने परिवार जनों के साथ निजी दौरे पर पर्यटन नगरी मसूरी में पहुंचे। बताया जा रहा हैं कि लाइब्रेरी स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में पूर्व राष्ट्रपति लगभग 1:30 बजे दोपहर के करीब पहुंचे। होटल प्रबंधन द्वारा पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ उनका स्वागत किया गया। बताया जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति 2 दिन के निजी दौरे पर मसूरी आयें हैं।
पूर्व राष्ट्रपति के आगमन पर एडीएम, उपजिलाधिकारी मसूरी,नायब तहसीलदार मसूरी, एल आई यू, पुलिस प्रशासन, होटल प्रशासन उपस्थित रहें।