मजदूर संघ मसूरी के पदाधिकारीयों ने कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन
मजदूर संघ मसूरी के पदाधिकारीयों द्वारा आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा विगत दिनों नगर पालिका मसूरी में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान दिये गये निर्देशों पर माल रोड में चार गोल्फ कोर्ट कार संचालन पर प्रशासन द्वारा फैसले लिए जाने हैं। जिसको लेकर मजदूर संघ ने 121 रिक्शा श्रमिकों की रोजी-रोटी प्रभावित होने की आशंका जताई है। इस संबंध में मजदूर संघ ने मसूरी में साइकिल रिक्शा को TROT इलेक्ट्रिक टेंपो में परिवर्तित करने की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन दिया।
मजदूर संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान ने बताया कि आज कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी को ज्ञापन दिया गया है। कैबिनेट मंत्री द्वारा सकारात्मकता दिखाते हुए जिलाधिकारी को कार्यवाही के लिए भेज दिया है,दिये गये ज्ञापन में मजदूर संघ ने प्रदूषण मुक्त TROT इलेक्ट्रिक टेंपो का ट्रायल करने, किंक्रेग मल्टीलेवल पार्किंग से इलेक्ट्रिक टेंपो से पर्यटकों को माल रोड एवं होटल तक पहुंचाने, माल रोड पर साइकिल रिक्शाओं का भार कम करने व नैनीताल की तर्ज पर मसूरी में 121 रिक्शाओं को TROT इलेक्ट्रिक टेंपो में परिवर्तित करने कि मांग कि गयी हैं।