उप जिलाधिकारी के आदेश पर मार्ग किया गया अवरुद्ध

0

मसूरी उप जिलाधिकारी के आदेश पर नगर पालिका द्वारा हैंम्पटन कोर्ट स्कूल मार्ग प्रतिबंधित समय पर माल रोड से जंजीरों के सहारे अवरुद्ध किया गया।

माल रोड से जाने वाले हैम्टेन कोर्ट स्कूल मार्ग पर जंजीर लगाने से स्थानीय व्यक्तियों को अपने घर जाने में असुविधा का सामना करना पड़ा। जंजीरों को इस तरीके से लगाया गया जिसमें महिला व बच्चों को आर पार जाने में असुविधा देखी गयी। शहर कोतवाल अरविंद चौधरी ने इस मामले पर अपनी अभिज्ञता जतायी। उत्तराखंड क्रांति दल शहर अध्यक्ष नितेश उनियाल द्वारा कहा गया कि कोई भी शहर से बाहर जाने का मार्ग नहीं रोक सकता शासन प्रशासन प्रतिबंधित समय में शहर के भीतर आने के लिए नियम बनाते हैं। शहर से जुड़े मुद्दों पर प्रशासन कुछ चुनिंदा लोगों के साथ हि बैठक करता है जिसके कारण इस प्रकार कि समस्या सामने आतीं हैं। अरविंद रावत द्वारा बताया गया कि उनके दो बच्चे हैम्पटन कोर्ट स्कूल में शिक्षा ग्रहण करते हैं और पास में ही वह ट्यूशन पढ़ते हैं। बच्चों कि परीक्षा का समय हैं। ट्यूशन में विद्यार्थियों का अध्ययन देर तक चलता है वह कैमल बैक रोड पर रहते हैं और दुपहिया वाहन से बच्चों को लातें हैं परंतु रास्ते में चैन लगाने से उनको अपना वाहन माल रोड़ पर खड़ा कर बच्चों को पैदल लाना पड़ा।इस सम्बन्ध में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने बताया कि विगत दिनों उपजिलाधिकारी द्वारा एक बैठक में स्थानीय लोगों के सुझाव पर यह मार्ग आवाजाही हेतू प्रतिबंधित समय पर बंद करनें के निर्देश दिये थें जिसका पालन किया गया हैं।पैदल चलने वालों को कोई असुविधा ना हो इसका ध्यान रखा जायेगा व अपने आवास जानें वालें व्यक्तियों और शहर से बाहर जानें वालें लोगों कि समस्या पर बात कर निर्णय लिया जायेगा।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *