पिक्चर पैलेस रोडवेज टिकट घर से यात्री परेशान

0

मसूरी- पिक्चर पैलेस उत्तराखंड परिवहन निगम रोडवेज बस स्टेशन टिकट घर यात्रीयों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। जिसकों लेकर समय-समय पर हम स्थानीय और पर्यटकों को हो रहीं समस्याओं से अवगत कराते रहते हैं। आज ऐसा ही दृश्य हमें देखने को मिला जब सांयकाल 6:15 पर हम रोडवेज टिकट काउंटर पर गयें तो वहां काफी भीड़ थीं। पुछताछ काउंटर, महिला कांउटर, पुरुष कांउटर सभी कांउटर खाली थें।

टिकट काउंटर में उपस्थित यात्रियों ने बताया कि वह लगभग 1 घंटे से लाइन में लगे हैं और उनको कोई व्यक्ति वहां नहीं मिला। पूछताछ करने पर एक व्यक्ति टिकट काउंटर के बाद बनी दुकान में अंडों की चौकीदारी करता मिला जिसने अपने आप को रोडवेज कर्मचारी बताया।

यात्रियों को हो रही परेशानी पर हमने फोन पर उपजिलाधिकारी सदर को जानकारी दी और उन्होंने R.A.M का नंबर कार्यालय में देखकर उन्हें देने को कहा परंतु हमारे द्वारा संपूर्ण कार्यालय का अवलोकन किया गया जिस पर किसी भी अधिकारी, पूछताछ नंबर कुछ भी कहीं अंकित नहीं मिला कार्यरत कर्मचारी से संबंधित अधिकारियों का नंबर मांगना चाह तो उसने नंबर बस पर लिखे होने की बात कही और ऑफिस में अधिकारियों के नंबर से साफ इनकार किया।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *