मसूरी गोट टैलेंट में प्रतिभागियों ने दिखाया दम

0

मसूरी शहर प्रतिभावान बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आस संस्था द्वारा टाउन हॉल सभागार में मसूरी गोट टैलेंट शो का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सैकड़ो प्रतिभावान बच्चों ने शिरकत की और अपनी प्रतिभा से वहां मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया जहां बच्चों ने अपने नृत्य, गीत और नाटक की प्रस्तुति से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वही लोक नृत्य और लोक गीतों कि धूम कार्यक्रम में रही।


इस मौके पर मशहूर गायिका शिकायना मुखिया के साथ ही बॉलीवुड और उत्तराखंड के अभिनेताओं और गायकों ने निर्णायक की भूमिका निभाई और बच्चों की प्रतिभा देखकर दंग रह गए।


इस मौके पर आस संस्था की अध्यक्ष स्मृति हरि ने बताया कि मसूरी के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन उन्हें सही मंच नहीं मिल पाता है उनका प्रयास है कि यहां के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले किसी के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है


इस मौके पर समाजसेविका इंद्राणी पांधी  जिनको 400 अवॉर्डों के साथ दो बार उत्तराखंड रत्न से सुशोभित हुई है उन्होंने कहा कि हार जीत कोई मायने नहीं रखता है लेकिन प्रतिभागियों को प्रतिभाग करना चाहिए और आज यहां के बच्चों का टैलेंट देखकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है।

उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए कहां है कि उन्हें लगभग 400 से ज्यादा अवार्ड मिले हैं दो बार वह उत्तराखंड रत्न से नवाजी गयी है पर वह हर बार नहीं ऊर्जा नई स्फूर्ति के साथ कार्य करती हैं वह समाज के लिए कुछ ना कुछ करने का प्रयास करती हैं जिस कारण उनको भी यह सम्मान प्राप्त हुआ है।

आयोजित कार्यक्रम में जजों की भूमिका में अमित वी कपूर म्यूजिक कंपोजर व डायरेक्टर, इंद्राणी पांधी स्वामी हिमाचल टाइम्स ग्रुप व समाजसेविका लगभग 400 अवार्ड विजेता,निहार सिंह अभिनेता, रितेश के भट्टाचार्य गायक, सानिया मलिक अभिनेत्री, आरती सिंह अभिनेत्री/कथक नृत्यांगना, जितेंद्र पंवार लोक गायक, ऋतिक धीमान रैपर, अरुण ठाकुर थिएटर अभिनेता ,नालनी गुंसाई उत्तराखंड की नोनी पत्रकार द्वारा प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान 004 आराध्या बलोनी व द्वितीय स्थान 116 और तृतीय स्थान पर 127 राघव, 129 अंजलि, 200 अविरल, विजेता रहे।


इस मौके पर राजश्री क्लब की अध्यक्ष माधुरी टम्टा ने कहा कि उनका क्लब पिछले 33 वर्षों से प्रतिभाओं को निखरता आ रहा है और आज के कार्यक्रम में मसूरी की अनेक प्रतिभाएं भाग ले रही हैं जो आगे चलकर अपनी कला से मसूरी और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे

मसूरी गोट टैलेंट आयोजित कार्यक्रम में दर्शक भारी मात्रा में उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम की सराहना भी की कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में महिलाओं व बच्चों की संख्या अधिक रही व दर्शक कार्यक्रम की समाप्ति तक कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे।

मसूरी शहर में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर होना चाहिए जिससे स्थानीय कलाकारों विशेष कर बच्चों की प्रतिभाओं को सामने रखने का मौका मिल सकता है और एक प्रकार का स्टेज का डर भी निकला हैं।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *