राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रणोगी,डिबोगी में 51 वे खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन
राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय रणोगी, डिबोगी में दिनांक 1 से 3 नवंबर तक चलने वाले 51 वे खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह का उद्घाटन रंगारंग रूप में किया गया।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा नैनबाग के अध्यक्ष होशियार सिंह पवार, महावीर सिंह रावत अध्यापक ग्राम पाली सूबेदार भारतीय सेवा व चमन सिंह पुंडीर द्वारा रिबन काटकर किया गया जिसमें सहयोगी के रूप में ग्राम प्रधान घंडियाला और अध्यक्ष क्रीड़ा समिति श्रीपाल रावत, पंचायत मंत्री पंचायत राज मंत्रालय उत्तराखंड विनोद पुंडीर व रणवीर चौहान पूर्व कोषाध्यक्ष क्रीड़ा समिति ग्राम कांडा के कर कमल द्वारा प्रारंभ किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता के कबड्डी जूनियर का प्रथम मैच स्पायिंग स्टार क्लब कैम्प्टी एवं कांडा बॉयज के बीच खेला गया जिसमें कांडा बॉयज विजेता रहा,3 व्यक्तियों के कबड्डी मैच का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम मैच मंदरोटा जौनसार ब्लैक मांम्बा डिफेंडर के बीच खेला गया जिसमें मंदरोटा जौनसार विजेता रहा।
प्रथम दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में चरण चौहान,शूरवीर सिंह ग्राम पाली,सरदार सिंह ग्राम तिमलियाल गांव, नरेश ग्राम सरतली,कल्याण सिंह पुंडीर,अजय नेगी ग्राम सरतली, अजीत पवार ग्राम सरतली, अनिल पवार, संजीत, छबिलाल, काना, मंगलदास ग्राम पाली आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे