गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्राइमरी विद्यालय में वितरित किया गया सामान

उत्तराखंड समाचार/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी –गोल्डन लायनेस क्लब
मसूरी हिल्स की तरफ से गुरु पूर्णिमा के एक दिन पहले आज प्राइमरी विद्यालय तार गली में स्टेशनरी के साथ छात्र छात्राओं को टाई व खाने पीने का सामान वितरित किया गया। इस कार्य में विशेष योगदान निधि बहुगुणा और रजनी एकांत का रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत में क्लब की सेक्रेटरी अंबुज अग्रवाल ने उपस्थित लोगों के साथ बच्चों को संबोधित करते हुए, अपने विचार प्रकट किये और बच्चों को शिक्षा के प्रति समर्पित होनें को कहा
तत्पश्चात एजुकेशन कमेटी की चेयरपर्सन रजनी एकांत और क्लब अध्यक्षा अनुपम हांडा ने भी अपने विचार प्रस्तुत करतें हुए बच्चों को मन लगाकर लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करनें को कहा।

इस अवसर पर क्लब की तरफ से एक छोटी सी आर्ट एंड क्राफ्ट की एक्टिविटी भी करवाई गई।

जहां पर छात्र छात्राओं ने प्लास्टर ऑफ पेरिस मोल्ड की सहायता से छोटी,छोटी कलाकृतियां बनाई गयीं।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों में आरती छाबड़ा,मोनिका,काम्या,ममता भाटिया इत्यादि क्लब के मेंबर्स मौजूद रहे।

अंत में ममता भाटिया और सभी क्लब मेंबर्स द्वारा प्राइमरी स्कूल के प्रधान अध्यापक कामोद शर्मा के साथ सभी अध्यापकों का धन्यवाद किया।
