मसूरी गढ़वाल सभा द्वारा किया गया वृक्षारोपण

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी – गढ़वाल सभा मसूरी द्वारा आज हुसैनगंज गैस गोदाम के समीप एमडीडीए ईको पार्क पर वृक्षारोपण किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में सभा द्वारा फलदार, उपयोगी वृक्षों का रोपण किया गया।

जिसमे तेजपत्ता का वृक्ष उल्लेखनीय है। कार्यक्रम में गढ़वाल सभा से जुड़ी महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया और आम सहमति से कुछ महिला सदस्यों को नियुक्त किया गया जो 1 माह के बाद आज लगायें गयें वृक्षों का निरीक्षण करेंगी।

इस आयोजन में क्षेत्रीय सभासद व गढ़वाल सभा के सदस्य पवन थलवाल का विशेष सहयोग रहा। गढ़वाल सभा कि महिला सदस्यों द्वारा उनका ह्दय से आभार व्यक्त किया गया।
सुधा झिंडियाल
वृक्षारोपण के पश्चात सभी सदस्यों द्वारा सहभोज का आनंद लिया गया, कार्यक्रम में सुधा झिंडियाल,रेखा धोण्डियाल, लक्ष्मी उनियाल,शशि रावत, रजनी पंवार,बीना गुनसोला,डॉ शीतल पंवार,पूर्व सभासदा मनीषा खरोला,नमिता कुंमाई, नीलम,राजेश्वरी भट्ट, तनु उनियाल,लीला कंडारी, सुनीता नेगी,आदि बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
