झुमैलो ग्रुप द्वारा हरियाली तीज कार्यक्रम का किया गया आयोजन

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी –हरियाली तीज पर्व के अवसर पर पर्यटन नगरी मसूरी में झुमैलो ग्रुप द्वारा कैमल बैक रोड स्थित एक होटल के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा मीरा सकलानी उपस्थिति रही।

नगर पालिका अध्यक्षा मीरा सकलानी के लिए गुड्डी देवी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

झुमैलो ग्रुप कि अध्यक्षा प्रोमिला नेगी द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

50 साल से ऊपर की महिला तीज क्वीन राजेश्वरी नेगी

50 साल से नीचे की महिला तीज क्वीन बनी किरन नौडियाल

नित्य प्रतियोगिता में कुसुम बिष्ट प्रथम स्थान पर आयीं

गायन प्रतियोगिता में अनीता नेगी प्रथम स्थान पर आयीं
मेहंदी प्रतियोगिता में गायत्री राय प्रथम स्थान पर आयीं साथ ही आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा सवाल जवाब प्रतियोगिता भी प्रस्तुत की गयीं

आयोजक मंडल द्वारा निर्णायक भूमिका में लक्ष्मी उनियाल,हिमाद्री भारद्वाज,बबली रावत प्रमुख रहीं

आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वालों में प्रोमिला नेगी, गुड्डी देवी, राजेश्वरी नेगी, प्रभा बर्थवाल, किरण नौडियाल, लक्ष्मी उनियाल, सुनीता रावत, अनीता नेगी, कविता सोनकर, विनीता, जयश्री नैथानी, गीता, मीना, सुनीता पूजा, हेमलता, खुशी, बबली, हिमानी, रजत अग्रवाल, मसूरी व्यापार संघ अध्यक्ष, जगजीत कुकरेजा, गुड मोहन राणा आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराईं।
