झूमैलो समूह द्वारा आकर्षक रूप में मनाया गया करवा चौथ कार्यक्रम
उत्तराखंड समाचार365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- झुमैलो ग्रुप द्वारा पिक्चर पैलेस स्थित एक होटल के सभागार में करवा चौथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष शामिल हुई। झूमैलो समूह के सदस्यों द्वारा पालिका अध्यक्षा को पुष्पगुच्छ और शाल पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

और कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए उपस्थित पत्रकारों को शाल पहनाकर महिला समूह द्वारा सम्मानित किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें प्रमुख रूप से नृत्य प्रतियोगिता, करवाचौथ क्वीन,वाद विवाद प्रतियोगिता के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कियें गये और प्रत्येक प्रतियोगिता में विजेता महिलाओं को उपहार भी प्रदान किए गयें और खेल प्रतियोगिता में सुनीता धनाई विजेता रहीं।

करवाचौथ क्वीन प्रतियोगिता में

30 से 40 वर्ष तक-हिमानी भारद्वाज प्रथम रहीं।
40 से 50 वर्ष तक-अंशी रावत प्रथम रहीं।
50 से 60 वर्ष तक-रेणू अग्रवाल प्रथम रहीं।

रनरअप में माया और नृत्य प्रतियोगिता में शान्ति प्रथम रहीं।

नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने सभी शहर वासियों को करवाचौथ की बधाइयां देते हुए कहा कि आज से इन कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है और 10 तारीख तक शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस मौके पर झूमेला ग्रुप प्रमिला नेगी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनके द्वारा करवा चौथ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें शहर की विभिन्न महिलाएं भाग लेती हैं और इस कार्यक्रम का महिलाओं को वर्ष का इंतजार रहता है।

कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वालों में प्रोमिला नेगी,गुड्डी देवी,किरन,राजेश्वरी नेगी,रेनू अग्रवाल,सीता पंवार,कमला थपलियाल,अनिता धनाई, सुमन धनाई, सुनीता धनाई, सुचिता जुयाल,माया चौहान,आरती चौहान,विनीता खंडूरी,सुनीता नेगी,सरिता पंवार,कुसुम बिष्ट,संगीता सेमवाल,मीना टम्टा,शांति रावत,आशा भट्ट,बीना गुसाईं,अंशी रावत,शोभा डोभाल,गौरी,पूनम,सुनीता तेलवाल आदि बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

