श्री राधा कृष्ण मंदिर में स्थापना दिवस पर विशेष आयोजन
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- श्री राधा कृष्ण मंदिर में स्थापना दिवस पर सुबह से ही पूजा अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया गया।

दोपहर में श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति द्वारा प्रसाद वितरण कर भक्त जनों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।

श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल द्वारा बताया गया कि आज श्री राधा कृष्ण मंदिर स्थापना के 65 वर्ष हो गये हैं। जिस उपलक्ष पर सुबह से ही मंदिर में हमारे द्वारा पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन किया गया और इसके बाद प्रसाद वितरण के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया।

इस मौके पर राजीव अग्रवाल अध्यक्ष श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति,कश्मीरी लाल,अमित सिंघल, रमेश राव,ज्ञान प्रकाश,पुरण जुयाल, अशोक सिंघल, हरपाल गोयल,भीम सिंह पुंडीर, अंशुल गोयल, सुरेश गोयल आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें


