पर्यटन नगरी में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकताअभियान

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई

मसूरी -*पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का प्रेरक अभियान*

आर० एन० भार्गव इण्टर कॉलेज,मसूरी में हिमशिखर सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति के अध्यक्ष दीपक डोभाल द्वारा आयोजित “हिमालय बचाओ, वृक्ष लगाओ” विषयक पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम अत्यंत प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद रहा।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनुज कुमार तायल की ओर से दीपक डोभाल के प्रति हार्दिक आभार एवं प्रशंसा व्यक्त की गई।उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी गहरी संवेदनशीलता, दूरदर्शी सोच एवं समाज के प्रति उत्तरदायित्व भावना वास्तव में अनुकरणीय है। उनके मार्गदर्शन में प्रस्तुत यह कार्यक्रम न केवल जानकारीपरक रहा, बल्कि विद्यार्थियों के मन में प्रकृति के प्रति प्रेम और संरक्षण की भावना भी जागृत करने वाला सिद्ध होगा।
इस जागरूकता अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों ने निम्नलिखित महत्वपूर्ण बातें सीखीं—
1.पर्यावरण संरक्षण का महत्व एवं मानव जीवन में उसकी अनिवार्यता।
2.वृक्षों के संरक्षण व रोपण की आवश्यकता तथा उनका वैज्ञानिक व सामाजिक महत्व।
3.प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में प्रत्येक नागरिक की भूमिका।
4.जल, वायु एवं मृदा प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभाव और उनके समाधान।
5.जिम्मेदार नागरिक के रूप में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक व्यवहार अपनाने की प्रेरणा।
6.सामूहिक प्रयासों से हरित भविष्य के निर्माण का संकल्प।
कार्यक्रम के दौरान श्री दीपक डोभाल ने गीतों एवं विचार-विमर्श के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के संदेश को आत्मसात किया।

दीपक डोभाल का सरल, प्रभावशाली एवं प्रेरक संबोधन विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रहा।
प्रधानाचार्य अनुज कुमार तायल ने विद्यालय परिवार की ओर से दीपक डोभाल को इस सार्थक एवं समाजोपयोगी अभियान के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए  आशा व्यक्त कि भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आपके द्वारा नई पीढ़ी को प्रकृति के संरक्षण हेतु प्रेरित किया जाता रहेगा।
विद्यालय परिवार उनके उज्ज्वल भविष्य एवं सतत समाजसेवा के लिए मंगलकामनाएँ प्रेषित करता है।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *