पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर कैबिनेट मंत्री द्वारा पार्क का किया गया लोकार्पण

0

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108 सी जयंती के अवसर पर लन्ढौर बाजार स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क का कैबिनेट मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने लोकार्पण किया इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताएं मार्गों पर चलने का संकल्प लिया गया

वहीं उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर लन्ढौर बाजार विकास समिति द्वारा कैबिनेट मंत्री और मसूरी विधायक को बाजार की समस्याओं को दूर करने के लिए मांग पत्र सौंपा गया जिस पर मंत्री द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को पूरा करने की बात कही गई


इस मौके पर मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताएं मार्गों पर चलकर आज भारतीय जनता पार्टी देश और प्रदेश में उनकी विचारधाराओं के अनुरूप कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन संघ के संस्थापक रहे हैं और उनके संकल्प को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है


इस मौके पर लन्ढौर विकास समिति के अध्यक्ष रवि गोयल ने कहा कि उनके द्वारा आज मंत्री जी को विज्ञापन सौंपा गया है जिसमें क्षेत्र के विकास को लेकर कई मांगे की गई है और उन्हें उम्मीद है कि उनकी मांगों पर विचार कर शीघ्र बाजार की समस्याओं को दूर किया जाएगा

बताते चलें कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन्म: 25 सितम्बर 1916–11 फरवरी 1968 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिन्तक और संगठनकर्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी। वे एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे जो एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे। राजनीति के अतिरिक्त साहित्य में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी। उन्होंने हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में कई लेख लिखे, जो विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुएl

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *