पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर कैबिनेट मंत्री द्वारा पार्क का किया गया लोकार्पण
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108 सी जयंती के अवसर पर लन्ढौर बाजार स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क का कैबिनेट मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने लोकार्पण किया इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताएं मार्गों पर चलने का संकल्प लिया गया
वहीं उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर लन्ढौर बाजार विकास समिति द्वारा कैबिनेट मंत्री और मसूरी विधायक को बाजार की समस्याओं को दूर करने के लिए मांग पत्र सौंपा गया जिस पर मंत्री द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को पूरा करने की बात कही गई ।
इस मौके पर मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताएं मार्गों पर चलकर आज भारतीय जनता पार्टी देश और प्रदेश में उनकी विचारधाराओं के अनुरूप कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन संघ के संस्थापक रहे हैं और उनके संकल्प को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है
इस मौके पर लन्ढौर विकास समिति के अध्यक्ष रवि गोयल ने कहा कि उनके द्वारा आज मंत्री जी को विज्ञापन सौंपा गया है जिसमें क्षेत्र के विकास को लेकर कई मांगे की गई है और उन्हें उम्मीद है कि उनकी मांगों पर विचार कर शीघ्र बाजार की समस्याओं को दूर किया जाएगा
बताते चलें कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन्म: 25 सितम्बर 1916–11 फरवरी 1968 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिन्तक और संगठनकर्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी। वे एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे जो एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे। राजनीति के अतिरिक्त साहित्य में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी। उन्होंने हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में कई लेख लिखे, जो विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुएl