महिला कांग्रेस मसूरी द्वारा स्तन कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन

0

लाइब्रेरी स्थित गुरुद्वारा हाॅल में महिला कांग्रेस मसूरी द्वारा स्तन कैंसर से बचाव के लिए मैक्स हॉस्पिटल से आयें कैंसर रोग विशेषज्ञ व चिकित्सकों द्वारा उपस्थित महिलाओं को इस रोग से बचाव की जानकारियां दी गयी

कैंसर जागरूकता माह के तहत कैंसर रोग से जागरूकता के लिए अवगत कराया गया जिसमें महिलाओं को बताया गया कि प्रत्येक माता को कम से कम दो माह तक अपने बच्चों को स्तनपान कराना बहुत जरूरी है जसवीर कौर ने आगे बताया कि मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा बताया गया कि अभी पिछले हफ्ते डॉक्टर लगभग 20 स्थान कैंसर के ऑपरेशन करके आए हैं जिससे प्रतीत होता है कि यह बीमारी नियंत्रण बढ़ रही है जिसके लिए जागरूकता ही बचाव है।

मैक्स हॉस्पिटल से आए डॉक्टर ने बताया कि स्तन कैंसर महिलाओं मैं आज की समय की सबसे बड़ी बीमारी बनती जा रही है। स्तन कैंसर छोटी सी कोई गांठ हो सकती है उपस्थित महिलाओं को बताया गया कि स्थान में किसी भी प्रकार की गांठ या लाली रहने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।महिलाओं में शर्माने के कारण समय रहते वह डॉक्टर या किसी और को नहीं बताती जिस कारण बीमारी बढ़ने पर यह गंभीर रोग बन जाता है।

आज के समय में महिलाएं शिशुओं को स्तनपान नहीं करा रही हैं जो की इस रोग को बढ़ावा दे रही हैं महिलाओं में सजगता कि कमी के कारण व शर्माने घबराने के कारण भी वह अपनी परेशानी को लेकर घर से बाहर नहीं निकलती व जब रोग बढ़ जाता है तब यह गंभीर रूप ले लेता है।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *