बर्ड महोत्सव पहले दिन बड़ी संख्या में पहुंचे “पक्षी प्रेमी”

0

वन विभाग मसूरी द्वारा आयोजित बर्ड महोत्सव में पहले दिन बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और पक्षी प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पक्षी प्रेमियों में महोत्सव के प्रति उत्साह देखने को मिला।

विनोग हिल मसूरी वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय आठवें उत्तराखंड बर्ड फेस्टिवल के पहले दिन मुख्य अतिथि वन मंत्री उत्तराखंड सरकार श्री सुबोध उनियाल एंव विशिष्ट अतिथि धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पवार द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया।

वन मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा फिंस पक्षी पर आधारित फिंस बाया फिल्म, मसूरी वन्यजीव विहार के प्रतीक चिन्ह, बटरफ्लाई ऑफ विनोग के ब्रोशर का विमोचन किया गया।

मसूरी वाईल्ड लाईफ सैंन्चुरी का गठन इसमें पाई जाने वाली पक्षी माउंटेन कोयल के संरक्षण के उद्देश्य से किया गया है। माउन्टेन क्वेल 148 साल पहले अंतिम बार देखी गई थी।

वर्ल्ड फेस्टिवल के प्रथम दिन  वर्ल्ड वाकर विशेषज्ञों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा तीन ट्रेलो पर बर्ड वाचिंग वॉक किया गया इसमें बर्ड वाचर एवं विशेषज्ञों द्वारा लगभग 60 प्रजातियों के पक्षियों की उपस्थिति दर्ज की गई।

उद्घाटन समारोह में  9 स्कूलों के लगभग 250 छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया समारोह में स्वयं सहायता समूह द्वारा आजीविका संवर्धन हेतु निर्मित उत्पादों के विभिन्न स्टॉल लगायें गये। मुख्य अतिथि द्वारा मसूरी वनप्रभाग स्थापित बर्ड फोटो गैलरी का भी अवलोकन किया गया। वन मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह को पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट कार्यों के प्रति विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

बर्ड फेस्टिवल के पहले दिन देश-विदेश से आयें पक्षी विशेषज्ञों, बर्ड वाचरों,क्षेत्रीय जनता विद्यालय से आयें छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह दिखाकर पक्षी महोत्सव में हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया 3 दिवसीय चलने वाले इस महोत्सव में आगामी 2 दिनों में पक्षी प्रेमियों केअधिक संख्या में पहुंचने कि संभावना है।

बर्ड फेस्टिवल उद्घाटन समारोह में प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड डॉक्टर धनंजय मोहन, वन मंत्री सुबोध उनियाल, धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिहं मल्ल, निवर्तमान सभासद दर्शन सिंह रावत, संदीप साहनी, मुलायम सिंह रावत, रमेश भंडारी, अमित कैंन्तुरा,मनोज गौड़,भावना गोस्वामी,रजत कपूर, समीर पंवार सहित बड़ी संख्या में वन विभाग के उच्च अधिकारी क्षेत्रीय प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *