QUEEN OF MUSSOORIE (हम सब एक हैं) महिला समूह द्वारा आयोजित किया गया भव्य डांडिया नृत्य कार्यक्रम

0

मसूरी शहर में पिक्चर पैलेस स्थित राधा कृष्ण मंदिर सभागार में क्वींस आफ मसूरी द्वारा हम सब एक हैं की तर्ज पर ही महिला समूहों का डांडिया उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करने जज के रूप में देहरादून से बीना अग्रवाल जो की भरतनाट्यम में पारंगत हैं, देहरादून से आयीं अर्चना सिंघल जो नृत्यांगना के साथ जुनून डांस अकेडमी को संचालित करती हैं और साथ ही तीसरे जज के रूप में बरेली से आयीं कैम स्कूल की डायरेक्टर मनीषा अग्रवाल उपस्थिति रहीं। जिनको फाउंडर मेंबर्स द्वारा शाल व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

डांडिया नृत्य कार्यक्रम प्रारंभ होते ही सभी उपस्थित महिला सदस्यों को दीपावली के दीप देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात संस्थापक सदस्यों द्वारा देवी की आराधना की गयी।

इस कार्यक्रम की एक विशेषता यह भी रही की दीपावली के शुभारंभ पर महिला सदस्यों के लिए विशेष दिवाली स्पेशल स्टॉल भी इस स्थान पर देखने को मिले जिनसे भारी संख्या में खरीदारी की गयीं।

सारिका अग्रवाल द्वारा सभी सदस्यों को हाउजी खिलवायीं गयीं व अमित सिंगला द्वारा महिलाओं से विभिन्न विषयों पर सवाल पूछे गये और सभी नृत्य करने वाली सदस्यों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

डांडिया नृत्य कार्यक्रम में चार नृत्य समूहों को बेस्ट परफॉर्मेंस सारणी में रखा गया जिनके नाम :-कृष्णअक्क्षा डांडिया ग्रुप, गढ़वाली डांडिया ग्रुप, रंगीला डांडिया ग्रुप, राधिका डांडिया ग्रुप, और कांस्टेलेशन ग्रुप में:- बद्री केदार डांडिया ग्रुप, चोगदा तारा, डांडिया दिवस, ग्लैम लीला, जे.के.ग्रुप रहें।

कार्यक्रम में 13 ग्रुप शामिल हुए जिनमें ग्रुप सदस्यों की संख्या 6 से 10 रही। डांडिया नृत्य करने लगभग 100 महिला सदस्यों ने अपने अपने ग्रुप से प्रस्तुति दी। उपस्थित सदस्यों द्वारा सभी प्रस्तुतियों को सराहा गया और उनका प्रत्येक पल उत्साह वर्धन करते रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में उमा गुप्ता, रेणु अग्रवाल,पुष्पा पडियार, अर्चना गोयल, सारिका अग्रवाल, नमिता कुमाई, सरिता पवार, शीतल गोयल, लक्ष्मी उनियाल,शिखा गोयल निममा राणा, कामया, नूतन राणा, जसवीर कौर,मंजू शर्मा, अमित सिंघल, शानू वर्मा,रीता खुल्लड,अन्नु हाडा,ममता भाटिया, जगजीत कुकरेजा इत्यादि सभी सदस्यों ने बहुत ही मेहनत करके कार्यक्रम को रंगारंग बनाया।

आयोजक महिला समूह द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम हम लोग आगे भी करातें रहेंगे। जिस प्रकार का सहयोग और प्यार हमें मिला है इससे हमारे अंदर ऊर्जा का संचार होगा।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *