मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते रहते हैं। जिसको लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर स्थानीय युवकों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है जिसमें शिक्षित बेरोजगार संघ के प्रचार प्रसार सचिव नितिन दत्त के नेतृत्व में सचिन गुहेर,मोहन कैंतुरा,गौरव गुप्ता और राजू बंसल द्वारा प्रदर्शन किया गया जिसमें मांग की गई की आम लोगों के लिए आवासीय नक्शा पास नहीं होता है लेकिन पूंजीपतियों के लिए होटल और गेस्ट हाउस बनाना आम बात हो गई है उन्होंने आरोप लगाया कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं होते हैं जिससे शहर की आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रचार प्रसार सचिव नितिन दत्त ने कहा कि उनके द्वारा शहर की समस्याओं को लेकर कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन अब तक उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है साथ ही भाजपा कांग्रेस और पूंजीपतियों के ही कार्य विभाग द्वारा किए जाते रहे हैं
इस मौके पर मोहन कैन्तुरा ने विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा पिछले 6 माह से विभाग के चक्कर काटे जा रहे हैं लेकिन कभी अधिकारी नहीं मिलते तो कभी उन्हें दूसरी तारीख दी जाती है ऊंची रसूख वालों के लिए तो कार्य हो रहे हैं लेकिन गरीब और जरूरतमंद लोग आज भी विभाग के चक्कर काट रहे हैं।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता आनंद राम से हमारे द्वारा फोन पर प्रकरण कि जानकारी चाहि गयी लेकिन खबर लिखे जाने तक उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।