बजरंग दल मसूरी द्वारा पहलगाम आंतकी हमलें पर किया विरोध प्रदर्शन

0

बजरंग दल मसूरी द्वारा गांधी चौक किताब घर में एकत्रित होकर पहलगाम कश्मीर में हुए आंतकी हमलें का विरोध किया गया। बजरंग दल के सदस्यों पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कि साथ हि वार्ड संख्या 8 कि सभासदा गीता कुंमाई भी विरोध प्रदर्शन में शामिल रहीं और उनके द्वारा थाना अध्यक्ष कोतवाली मसूरी को ज्ञापन देकर उनसे मांग कि गयीं कि मसूरी क्षेत्र में जितनें भी कश्मीरी हाल ही के वर्षों में आयें हैं उन सभी का सत्यापन किया जायें और यदि कोई भी संदिग्ध नजर आए तो उसे तत्काल प्रभाव से मसूरी शहर से हटानें का कार्य किया जायें।

गीता कुंमाई सभासदा ने कहा कि पहलगाम कश्मीर कि घटना को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेंगा हमारे भारतीयों को जिस प्रकार आतंकवादीयों द्वारा आतंकी घटना को अंज़ाम दिया गया वह निंदनीय है। आज उन्होंने थाना अध्यक्ष कोतवाली मसूरी को ज्ञापन सौंपा हैं कि विगत कुछ वर्षों में मसूरी शहर में कश्मीर से आयें व्यापारियों कि संख्या एकाएक बढ़ी हैं। प्रशासन को सभी का पुलिस सत्यापन किया जाना चाहिए और संदिग्ध लगनें पर उसे मसूरी से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए।

गांधी चौक,लाइब्रेरी पर बंजरग दल से संदीप सिंह,साहिल सिंह, आदर्श शर्मा, योगेश सचित,रोहित रागंड, सूरज, आकाश,सागर, अभिषेक सहित दर्जनों बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ न०पा०प० मसूरी कि सभासदा गीता कुंमाई उपस्थित रहीं।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *