लोक निर्माण विभाग द्वारा भरे जा रहे हैं माल रोड के गड्ढे

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई

मसूरी- पर्यटन नगरी मसूरी में विगत कई दिनों से हो रही मूसलाधार भारी बरसात के कारण माल रोड सौंदर्य करण के लिए लगाई गई कॉबलिंग जगह-जगह से उखड़ गई थी।

जिस कारण सड़क पर लगायें पत्थर वाहनों के टायरों के नीचे आकर राहगीरों पर जोरदार चोट पहुंचा रहे थे।

कुछ समय पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा कॉबलिंग के रिपेयर का कार्य शुरू किया गया था। लेकिन बरसात के कारण कार्य रोक दिया गया हैं।

भारी मूसलाधार बरसात के कारण हुए गड्ढों और क्षतिग्रस्त मार्गो के कारण दुर्घटनाओं की संभावना भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा आज मसूरी माल रोड पर क्षतिग्रस्त हुए मार्गो पर गड्ढे भरनें का कार्य किया जा रहा हैं।

शिवराज सिंह अधिकारी लोक निर्माण विभाग एन०एच० द्वारा बताया गया कि भारी बरसात के कारण माल रोड पर उखड़ी कॉबलिंग का कार्य फिलहाल रोका गया हैं क्योंकि बरसात के कारण पत्थर चिपक नहीं पा रहे थे। मसूरी माल रोड सहित मसूरी शहर के संपर्क मार्गों पर बरसात के कारण गद्दे होने से दुर्घटनाओं की संभावना ज्यादा बढ़ गई हैं।

आज मसूरी के मार्गो में विभाग द्वारा गड्ढों को भरा जा रहा हैं। मौसम सही होते ही संपूर्ण क्षतिग्रस्त मार्गों का पुनः निर्माण किया जाएगा।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *