स्वच्छ भारत मिशन के अतंर्गत सम्मान समारोह एवं रैली का आयोजन

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई

स्वच्छ भारत मिशन के अतंर्गत आज नगर पालिका परिषद, मसूरी द्वारा पालिका सभागार में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सोर्स सेग्रीगेशन व स्वच्छता जन जागरूकता विषय पर क्विज एवं कला प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।


पालिका सभागार में आयोजित सम्मान समारोह के पश्चात स्वच्छता जन जागरूकता रैली शहर में निकली गयी जिसका आयोजन नगर पालिका परिषद् मसूरी से गढ़वाल टेरेस तक किया गया।पालिका सभागार में आयोजित सम्मान समारोह का संपादन अध्यक्ष महोदया मीरा सकलानी, नगर पालिका परिषद, मसूरी, अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, नगर पालिका परिषद मसूरी, सफाई निरीक्षक वीरेन्द्र बिष्ट, के संयुक्त प्रयास से पूरा किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष महोदया मीरा सकलानी, अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, सफाई निरीक्षक वीरेन्द्र बिष्ट, समस्त सुपरवाइजर नगर पालिका परिषद मसूरी, कीन से अशोक कुमार व सुपरवाइजर, हिलदारी की टीम एवं विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक-अध्यापिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर निकाली गयीं रैली में शहर के विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया जिनमें आर०एन०भार्गव इण्टर कालेज, मसूरी,निर्मला,मसूरी गर्ल्स, सनातन धर्म, महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर आदि विद्यालयों ने रैली में प्रतिभाग किया।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *