पर्यटन नगरी के मौसम का बदला मिजाज, बारिश के साथ ओलावृष्टि से तापमान हुआ ठंडा

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
मसूरी – पर्यटन नगरी मसूरी अपनें मौसम के लिये विश्व विख्यात हैं। ऐसा नजारा तब देखने को मिला जब आज दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और तिव्रता से बरसात के साथ ओलावृष्टि देखने को मिलीं।

रात्रिकाल में हुई बरसात के बाद सुबह से मौसम उमस भरा रहा मौसम में गर्मी भी मेहसूस हो रहीं थीं। अचानक तिव्रता से बरसात और ओलावृष्टि होंने लगी जिस कारण दिन में हि अंधेरा हो गया।

बरसात से पहले जो पर्यटक बाजार में घुम रहें थें वे अचानक बाजार से गायब हो गयें व अपने-अपने होटलों में पहुंचने कि जुगत में दिखाई दियें।
बरसात का पानी माल रोड़ पर बहने से सभी लोग परेशान
बरसात के कारण मसूरी माल रोड़ पर पानीं तैरता मिला।जिस कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। गौरतलब हो कि कुछ समय पहले मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा करोड़ों कि लागत से माल रोड़ के सौंदर्यीकरण का कार्य किया था। जिसके बाद से हि हल्की सी बरसात होंने पर भी पानी सड़कों में तैरता हैं। जिस कारण स्थानीय व पर्यटकों के जूतें तर-बतर हो जातें हैं। इस संबंध में जानकारी हेतु अतुल गुप्ता,अधिशासी अभियंता मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA)को फोन किया परन्तु उन्होंने फोन नहीं उठाया। स्थानीय लोगों का कहना हैं कि उन सभी अधिकारियों पर दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए जिन अधिकारियों कि देख-रेख में मसूरी माल रोड़ का सौंदर्यीकरण कार्य हुआ क्योंकि पर्यटन सीजन शुरू हो चुका हैं और मसूरी शहर कि सड़के गड्ढा युक्त हैं और बरसात में माल रोड़ पर तैरता पानी लोगों को प्रभावित करता हैं।