प्रतिबंधित समय में माल रोड आने के छोटे रास्ते चेंन लगाकर किये बंद

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
पर्यटन नगरी मसूरी में पर्यटन सीजन को देखते हुए माल रोड पर वाहनों की आवाजाही रोकने के उद्देश्य से माल रोड आने के सभी शॉर्टकट चेन लगाकर बंद कर दिए गए हैं।

विगत दिनों मसूरी शहर में स्कूटी चालकों द्वारा मसूरी नागरिकों को पैदल चलते हुए टक्कर मारने की घटनाएं प्रकाश में आयीं।
इस सम्बन्ध में हमारे द्वारा तनवीर सिंह मारवाह,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, मसूरी को सम्पर्क करना चाहा परन्तु उनका फोन बन्द मिला।
इस संदर्भ में हमारे द्वारा बात की गयी नगर अध्यक्षा मीरा सकलानी से जिन्होंने बताया कि पर्यटन सीजन को देखते हुए प्रतिबंधित समय में वाहनों कि आवाजाही माल रोड़ में रोकने के लिए मसूरी माल रोड आने के जितने भी छोटे रास्ते हैं। उन्हें शहर के भीतर आने वाले वाहनों के लिए बंद कर दिये गयें हैं। जिससे मसूरी माल रोड में प्रतिबंधित समय पर सैलानी व स्थानीय लोग बेखौफ घूम सके।

नगर अध्यक्षा द्वारा कहां गया कि शहर में वाहनों द्वारा चोटिल हो रहे लोगों की संख्या बढ़ी है। जिसके कारण मसूरी शहर की छवि धूमिल हो रही हैं। इस लिए प्रतिबंधित समय में वाहनों की आवाजाही रोकने के उद्देश्य से कुछ निर्णय हमारी बोर्ड द्वारा लिये गये हैं।
हालांकि माल रोड़ पर वाहनों कि आवाजाही प्रतिबंधित करना अपने आप में एक चुनौती हैं। बहरहाल नगर पालिका द्वारा हेम्पटन कोर्ट स्कूल से देहरादून जानें वाला मार्ग, बारहकैची से किंक्रेग जानें वालें मार्ग को चेंन लगाकर दुपहिया वाहनों को माल रोड़ में प्रवेश करनें से रोका जा रहा हैं।
