ब्राइटलैंड स्कूल से आरव ने हाईस्कूल में 98.2% अंक किये प्राप्त

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
ब्राइटलैंड स्कूल देहरादून से हाई स्कूल में आरव सिंह कुॅवर ने 98.2% अंक प्राप्त किये हैं।

थाना प्रभारी मसूरी संतोष सिंह कुॅवर उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि उनके पुत्र आरव सिंह कुॅवर के हाईस्कूल में 98.2% अंक प्राप्त करने पर उनका पूरा परिवार हर्षित हैं। संतोष सिंह कुॅवर ने बताया कि उनके सुपुत्र आरव सिंह कुॅवर ने हाईस्कूल परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया हैं। जिसमें आरव कि माता व संतोष सिंह कुॅवर कि धर्मपत्नी श्रीमती आरती कुॅवर कि मेहनत से ही आरव ने अच्छे अंकों से हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण कि हैं। आरव कुॅवर कि माता डॉक्टर आरती कुॅवर माध्यमिक शिक्षा में टी.जी.टी.विज्ञान कि अध्यापिका हैं।
