मसूरी स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन द्वारा कोच सुभाष राणा का जोरदार स्वागत
मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने पेरिस पैरा ओलम्पिक में भारतीय टीम के निशानेबाजी में कोच सुभाष राणा को उनके मसूरी आगमन पर सम्मानित किया गया।
पेरिस पैराओलंपिक में निशानेबाजी से देश का गौरव बढ़ाने वाले निशानेबाजी के प्रशिक्षक कोच सुभाष राणा का मसूरी आने पर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मसूरी स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों और अन्य लोगों ने उनको माला पहनाकर स्वागत किया।
गौरतलब हो कि पूर्व खेल मंत्री उत्तराखंड सरकार नारायण सिंह राणा के पुत्र व निशानेबाज जसपाल राणा के छोटे भाई सुभाष राणा उत्तराखंड के जौनपुर विकासखंड के मूल निवासी हैं। पेरिस पैराओलंपिक में भारत का निशानेबाजी में गौरव बढ़ाया जिनका मसूरी स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन ने मसूरी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया व कहा कि भविष्य में 2026 में एशियन गेम व कामनवेल्थ गेम की तैयारी कर रहे हैं उसके बाद 2028 में ओलंपिक की तैयारी करेंगे।
उन्होंने कहा उत्तराखंड में खेल के प्रति अपार संभावनाएं हैं उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है सरकार अगर इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दें तो कई नयी प्रतिभाएं हमारे देश को मिल सकती है।इस मौके पर मसूरी स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन के संरक्षक मनमोहन सिंह मल्ल, अध्यक्ष सूरत सिंह खरकाई, महासचिव सौरभ सोनकर, उपाध्यक्ष नंदलाल सोनकर, पूर्व अध्यक्ष बी एस नेगी, कोच रूपचंद गुरुजी, सुनील सिलवाल, रवि कैंतुरा, राजेंद्र शाह, नरेश नौटियाल आदि मौजूद रहे।