76 वें गणतंत्र दिवस पर लेखिका को किया गया सम्मानित

0

76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर  नवज्योति जनकल्याण समिति, जॉलीग्रांट के द्वारा महिला सम्मान समारोह (समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं) के लिए देहरादून डोईवाला के ब्लॉक सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया।


जिसमें विकास खंड जौनपुर कि लेखिका नीता बिष्ट जौनपुरी (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय थत्युड ) जो कि थत्यूड में हि रहकर अपनी लेखनी से समाज को जागरूक करने का कार्य करतीं हैं।

नीता द्वारा समाज के प्रति किये गये उत्कृष्ट कार्यो को लेकर नव ज्योति जन कल्याण समिति कि अध्यक्षा सुशीला खत्री व पदाधिकारियों द्वारा नीता बिष्ट (जौनपुरी)को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
नीता द्वारा कहा गया कि महिलाओं के उत्साहवर्धन और उन्हें सामाजिक कार्यों के लिये प्रेरित किये जाने के लिए नवज्योति जन कल्याण समिति ने एक बहुत अच्छी पहल कि हैं जिसके लिए वह समिति अध्यक्षा व पदाधिकारीगणों का धन्यवाद करतीं हैं और समिति से आशा करतीं हैं कि वह समय-समय प इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करवातें रहेंगे जिससे कि महिलाओं को समाज में आगे आने का मौका मिलता रहेगा।

आयोजित कार्यक्रम में नव ज्योति जन कल्याण समिति की अध्यक्षा सुशीला खत्री, मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार पुरोहित, रेनू डी. सिंह, अध्यक्ष समाधान महिला हेल्पलाइन उत्तराखंड, श्री भगवान सिंह पोखरियाल,ब्लॉक प्रमुख डोईवाला,श्रीमती हेमा पुरोहित,प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल उत्तराखंड,डॉ रमा गोयल समाजसेवी,श्रीमती मानसी खत्री क्षेत्र पंचायत सदस्य रेनापुर ग्रांट अध्यक्ष राष्ट्रीय सत्य सनातन दल उत्तराखंड के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *