पर्यटन नगरी मसूरी में हर्षोल्लास से मनाया गया हनुमान जयंती का पर्व

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
पर्वतों की रानी मसूरी में आज हनुमान जयंती के उपलक्ष में विभिन्न मंदिरों पर पूजा अर्चना के साथ भंडारों का आयोजन किया गया।

पर्यटन नगरी मसूरी में हनुमान जयंती के उपलक्ष पर विभिन्न जगहों के मंदिरों में पूजा अर्चना व भंडारे का आयोजन किया गया। वुडस्टॉक स्कूल के आगे परिटिब्बा में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर पूजा अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन हुआ।

कचहरी परिसर स्थित हनुमान मंदिर में भंडारा आयोजित किया गया।नगर पालिका अध्यक्षा मीरा सकलानी के साथ जन-सामान्य ने भी मंदिर पहुंचकर धर्म लाभ लिया।

बजरंग दल व गौ रक्षकों द्वारा एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो कि सनातन धर्म मंदिर से शुरू होकर वाल्मीकि मंदिर,लाइब्रेरी में जिसका विधि पूर्वक समापन हुआ मसूरी बजरंग दल व शिव समिति द्वारा इंदिरा कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बजरंग दल मसूरी के अध्यक्ष संदीप सिंह,सचित उपाध्याय, शैलेन्द्र राधे, दीपक सत्संग अधिष्ठाता, योगेश पंवार,सत्संग प्रमुख गौ रक्षक सागर,साहिल शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें।
