माल रोड़ पर बहते सीवर से पर्यटकों के साथ राहगीर प्रभावित

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
मसूरी- माल रोड़ के कुलड़ी बाजार में बहते सीवर से राहगीर प्रभावित हो रहें हैं।

मसूरी माल रोड कुलड़ी बाजार व्यवसायी अबुल क़ासिम का कहना हैं कि यह सीवर रिसाव विगत कई दिनों से हो रहा हैं। विभागीय कर्मी भी आतें हैं, कुछ समय समस्या शांत रहतीं हैं परन्तु दोबारा सीवर रिसाव होंने लगता हैं।

अमित कैंतुरा और देवेंद्र उनियाल ने बताया कि वह अपनें बच्चों को स्कूल वैन तक छोड़ने इस स्थान पर आतें हैं सुबह के समय सीवर रिसाव अत्यधिक होता हैं दिन होते-होते रिसाव भी कम हो जाता हैं।शहर में गर्मी का मौसम है जिस कारण दुर्गंध और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। विभाग को इस प्रकार की समस्याओं की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।

त्रेपन रावत ऐ०ई०गढ़वाल जल संस्थान,मसूरी द्वारा सीवर रिसाव कि जानकारी होंने से अभिज्ञता जताईं और कहा कि वह कर्मचारियों को भेजकर समस्या का निदान करायेंगे।