पर्वतों की रानी मसूरी के आसपास बर्फ़ कि सफ़ेद चादर

उत्तराखंड समाचार 365-धनवीर कुंमाई पर्वतों की रानी मसूरी के आसपास के ऊंचाई वाले स्थान पर आज सुबह से ही बर्फबारी का नजारा देखने को मिला जिसे देखकर एकाएक स्थानीय व पर्यटक मोहित हो गयें।

मसूरी निवासी प्रणव साहनी द्वारा बताया गया कि वह आज सुबह अपने परिवार के साथ टिहरी की ओर जा रहे थे कि अचानक धनोल्टी से पहले उन्हें बर्फबारी का नजारा देखने को मिला। सुरकंडा देवी कद्दूखाल में बर्फबारी ज्यादा तीव्र गति से हो रही थी। जो मनमोहक नजारा देखकर उनका संपूर्ण परिवार मंत्र मुक्त हो गया।

धनोल्टी में होटल व्यवसायी जगदीश प्रसाद सेमवाल व अरविंद सिंह कुंमाई द्वारा बताया गया कि आज सवेरे से ही बरसात के बाद बर्फबारी देखी गयी। नाग टिब्बा व धनौल्टी क्षेत्र में हो रहीं बर्फबारी से व्यापारियों के चेहरे भी खिल गयें हैं और निःसंदेह बर्फबारी से मसूरी,धनौल्टी के व्यवसाय में वृद्धि होगी।