मसूरी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल ऐसोसिएशन द्वारा आयोजित आठवां नगर पालिका कप,अटल उत्तृष्ट घनानंद राजकीय इंटर कॉलेज रहा विजेता
आज मसूरी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन(MSCA) एवं नगर पालिका मसूरी के तत्वाधान में पूर्व सभासद स्व. रमेश भारती की स्मृति में विगत वर्षों कि भांति आठवां नगर पालिका कप सर्वे ग्राउंड लंढौर बाजार मसूरी में आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता में हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के कुल 8 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का प्रथम मैच सरस्वती शिशु मंदिर एवं मसूरी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें मसूरी पब्लिक स्कूल ने सरस्वती शिशु मंदिर को 3-2 से हराया। जिसके उपरांत अन्य सभी मैच खेले गए, जो कि बहुत ही रोमांचकारी रहे। फाइनल मुकाबला मसूरी पब्लिक स्कूल एवं अटल उत्कृष्ट घनानंद राजकीय इंटर कॉलेज मसूरी के बीच खेला गया जिसमें ने मसूरी पब्लिक स्कूल को 1-0 से हराया
मैच में निर्णायक की भूमिका श्री राहुल कठैत,राहुल रांगड़, मनीष, वीरेंद्र, मनवीर और प्रिंस ने निभाई।
टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का सम्मान रामादेवी के कृष्णा को, फेर प्ले अवार्ड गुरु नानक 5th सेंचुरी स्कूल को, सर्वाधिक स्कोरर मसूरी पब्लिक स्कूल के आदित्य को एवं प्लेयर ऑफ द टूनामेंट के अटल उत्तृष्ट घनानंद राजकीय इंटर कालेज के अंकुश को दिया गया।
इस अवसर पर परिवार से पद्मावती भारती एवं शिवानी भारती उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अथिति पूर्व विधायक मसूरी जोत सिंह गुनसोला,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल,निवर्तमान सभासद दर्शन सिंह रावत,सरिता कोहली,बीना पंवार, मनीषा खरोला, कुलदीप रावत, रमेश भंडारी, शशि रावत,अक्षत वर्मा व नगर पालिका से डॉ. आभास और वीरेंद्र बिष्ट स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।
संस्था के सदस्य अध्यक्ष सुरेंद्र राणा, सचिव समीर रैना, सैमुएल चंद्रा, नरेंद्र पडियार, निखिल अग्रवाल, परविंद रावत, नम्रता अग्रवाल, शिखा नेगी, अभिषेक नौटियाल, उदित शाह, दीपांकर त्रिपाठी, राजेश सक्सेना आदि उपस्थित रहे।