राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में आर. एन. भार्गव इंटर कॉलेज मसूरी की शानदार उपलब्धि

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई


मसूरी –आगामी 8 से 10 दिसंबर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए आर. एन. भार्गव इंटर कॉलेज मसूरी के तीन प्रतिभाशाली छात्रों का चयन हुआ है। यह विद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि अलग-अलग कक्षाओं से चयनित ये खिलाड़ी अपनी लगन और मेहनत के दम पर इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
चयनित खिलाड़ी:
आदेश राणा (कक्षा 12)
संदीप (कक्षा 9)
राकेश रावत (कक्षा 7)
तीनों ही खिलाड़ियों ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और नियमित अभ्यास के बल पर राज्य स्तर तक अपनी पहचान बनाई है।
विद्यालय के व्यायाम शिक्षक शैलेन्द्र बिष्ट, जो विगत 12 वर्षों से अपनी सेवाएँ दे रहे हैं, निरंतर छात्रों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में हर वर्ष अनेक छात्र विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं में विद्यालय का नाम रोशन करते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हो रहे हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज कुमार तायल ने व्यायाम शिक्षक शैलेन्द्र बिष्ट की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास और समर्पण से ही विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पा रहे हैं। उन्होंने तीनों चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रबंधन द्वारा भी तीनों चयनित खिलाड़ियों तथा व्यायाम शिक्षक शैलेन्द्र बिष्ट को सम्मानित किया गया जिससे विद्यार्थियों में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।
यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गौरव का विषय है, बल्कि मसूरी क्षेत्र के लिए भी प्रेरणा का स्तंभ है।
विद्यालय परिवार ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल प्रदर्शन और सफलता की कामना की है।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *