मसूरी में हरेला पर्व पर “एक वृक्ष माँ के नाम”वृक्षारोपण अभियान

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी-पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए आरoएनoभार्गव इण्टर कॉलेज, मसूरी में हरेला पर्व के अवसर पर “एक वृक्ष माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों/शिक्षिकाओं ने मिलकर अपने *मातृ-प्रेम को प्रकृति-प्रेम* से जोड़ा।
कार्यक्रम के अंतर्गत निम्नलिखित प्रकार के वृक्षों का रोपण किया गया

फलदार वृक्ष –03
छायादार वृक्ष – 02
शोभाकार वृक्ष – 03
पुष्पवाटिका हेतु पौधे – 02

इस पर्यावरणीय जागरूकता आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज कुमार तायल उनके साथ-साथ वरिष्ठ प्रवक्ता विजय प्रसाद भट्ट, प्रवक्ता रंजना पंवार, डॉ. मयूष रावत, विमला गौड़, नरेश कोटनाला, संजीव प्रसाद जोशी, बलबीर, शैलेन्द्र बिष्ट, वरिष्ठ सहायक आशीष खंडूरी एवं परिचारक भोलाराम ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों एवं समस्त विद्यालय परिवार को यह संदेश दिया कि
*”एक पेड़ माँ के नाम, प्रकृति के संग जीवन का सम्मान।”*
