नगर पालिका मसूरी कि स्ट्रीट लाइटें बंद रहनें से अंधेरे में डूबी ऐतिहासिक कैमल बैक रोड़

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- पर्यटन नगरी मसूरी में ऐतिहासिक कैमल बैक रोड का नाम विदेशों तक हैं।

पर्यटन नगरी पहुंचने वाले अधिकांश पर्यटक और स्थानीय लोग सुबह-शाम की सैर के लिए कैमल बैक रोड को चुनते हैं।

कैमल बैक रोड लगातार नगर पालिका कि उपेक्षा का शिकार होती आयीं हैं। समय-समय पर हमारी ओर से इस मार्ग पर पथ प्रकाश की व्यवस्था सुचारु ना होने की खबर प्रकाशित की गई हैं।

आज भी यह नजारा देखने को मिला की ग्रीन रेस्टोरेंट से कैमल बैक रोड़ जाने वाले मार्ग पर कोई भी स्ट्रीट लाइटें नहीं जल रही थीं।

स्ट्रीट लाइटें बन्द होंने के कारण संपूर्ण कैमल बैक रोड अंधेरे में डूबी दिखीं। वर्तमान समय में कैमल बैक रोड के निकट जंगली जानवरों के आहट की खबरें भी देखने को मिली हैं।

स्थानीय व्यक्तियों में इस मार्ग से अंधेरे में चलने से जंगली जानवरों का भय,आवारा कुत्तों का भय और सड़क पर गड्ढों का भय व्याप्त हैं। जिससे निश्चित हि पर्यटन नगरी की छवि भी धूमिल होती हैं।

सफायर होटल को संचालित कर रहे सुमित सेमवाल,ऐमरलैण्ड हाइट होटल से महादेव भट्ट और पुष्प होम स्टे के संचालक सुमित जसूजा ने बताया कि ज्यादातर समय कैमल बैक रोड की स्ट्रीट लाइटें खराब रहती हैं।

इस रोड पर होटल व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों को पथ प्रकाश ना होंने के कारण पर्यटकों से दो-चार भी होना पड़ता हैं और अधिकतर पर्यटक कैमल बैक रोड़ पर स्थित होटलों से किसी दुसरी जगहों का रुख कर लेते हैं।

तनवीर सिंह मारवाह अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा बताया गया कि इस समस्या को वह अपने अधिकारियों को बता रहे हैं। जल्द ही कैमल बैक मार्ग पर पथ प्रकाश व्यवस्था सुव्यवस्थित और सुचारू होगी।
