गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल्स द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर अध्यापकों को किया गया सम्मानित

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई

मसूरी-पिक्चर पैलेस स्थित एक होटल के सभागार में शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर शिक्षक सम्मान व स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गयीं।


अनुपम हांडा अध्यक्षा गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल्स ने सभी अध्यापिकाओं का स्वागत तिलक लगाकर एवं आरती उतार कर किया। अनुपम हांडा ने शिक्षक दिवस के बारे में बताया और डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भी याद किया।

तत्पश्चात क्लब की सचिव अंबुज अग्रवाल ने  सभी का स्वागत किया। शिक्षक दिवस के अंतर्गत गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल्स द्वारा 7 अध्यापिकाओं को सर्टिफिकेट्स एवं उपहार द्वारा सम्मानित किया गया तथा उनकी जीवनी को सभी के सामने प्रस्तुत किया गया। शिक्षकों के सम्मान में अनुपम हांडा एवं अंबुज अग्रवाल द्वारा विशेष पंक्तियां पढ़ी गई।

“शिक्षक की गोद में उत्थान पलता है जहां सारा शिक्षक के पीछे चलता है, काल की गति को शिक्षक मोड सकता है, शिक्षक धरा से अंबर को जोड़ सकता हैं।”

सम्मानित होने वाले शिक्षकों में

1.पंपोश पवार

  1. सुरुचि चौहान
  2. पूनम मित्तल
  3. सावित्री उनियाल
  4. आरती
  5. रजनी एकांत
  6. हिमानी सक्सेना

इस अवसर पर अध्यापिकाओं ने अपने जीवन के खट्टे मीठे अनुभव और प्रेरणादायक बातें सभी के साथ साझा की।

शिक्षक दिवस के विशेष अवसर पर  गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल्स द्वारा पोस्ट होल्डर को सम्मानित किया गया।

पोस्ट होल्डर सम्मान के अंतर्गत गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल्स की 3 पोस्टहोल्डर्स को सम्मानित किया जिनके नाम इस प्रकार हैं।

माधुरी शर्मा,नीमाकांत,ममता भाटिया क्लब अध्यक्ष अनुपम हांडा ने इन सभी की विशेषताओं एवं कार्यों के बारे में क्लब के सदस्यों को अवगत कराया एवं उपहार देकर इनका सम्मान किया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्वास्थ्य जानकारी प्रदान करते हुए डायबिटीज कैंप का भी आयोजन किया गया ।जिसमें वहां उपस्थित लोगों का ब्लड प्रेशर और शुगर टेस्ट किया गया।तत्पश्चात गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल्स द्वारा आमंत्रित डॉक्टर सौम्या सिंघल ने सभी को डायबिटीज के प्रकार
डायबिटीज कैसे हो सकती है, किसे हो सकती है।
डायबिटीज के लक्षण क्या है, एवं उनसे कैसे बचाव किया जा सकता है। इन सभी के बारे में सदस्यों को अवगत कराया।डॉक्टर सौम्य सिंघल को सर्टिफिकेट एवं उपहार द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में सभी ने जलपान का आनंद लिया एवं तत्पश्चात हमारी अध्यक्ष अनुपम हांडा एवं अंबुज अग्रवाल ने सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद किया।कार्यक्रम में अनुपम हांडा (अध्यक्षा),अंबुज अग्रवाल(सचिवा),ममताभाटिया(कोषाध्यक्षा)शशि रावत,अनीता सक्सेना, नूतन राणा,रूबी गर्ग,विनीता,निशु गुप्ता श,काम्या गुप्ता,आरती छाबड़ा,रजनी एकांत, लता,सीमा भाटिया,नीमकांत उपस्थित रहे।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *