विकेंड पर लगने वाले जाम से त्रस्त लंढौरवासी
मसूरी – पर्यटन नगरी मसूरी विगत कुछ वर्षों से जाम के झाम से प्रभावित हैं। विकेंड आनें पर पर्यटकों की संख्या एकाएक बढ़ जाती है।
लंढौर बाजार क्षेत्र में जाम लगनें कि मुख्य वजह चार दुकान, लाल टिब्बा में पर्यटक वाहनों का बड़ी संख्या में जाना और वाहनों को एक निश्चित संख्या में वापस भेजने के कारण जाम लगनें लगता हैं।जिसकी वजह से लंढौरवासी और क्षेत्रीय व्यापारी प्रभावित हैं।
विकेंड पर लगने वाले जाम के बारे में हमें स्थानीय व्यापारी मनोज अग्रवाल द्वारा बताया गया कि सप्ताह के अंतिम दिनों में प्रायः लंढौर बाजार जाम से ग्रसित रहता है। आज भी वाहनों का जाम लगभग 11 बजे से लगना शुरू हुआ जो कि लगभग 2 बजे स्थानीय व्यक्तियों द्वारा पुलिस कर्मियों को जाम कि सूचना दी गयी। तत्पश्चात पुलिस कर्मियों के आने से जाम से राहत मिल सकीं ।