मसूरी माल रोड को स्ट्रीट वेंडर मुक्त रखा जायेगा
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- टीवीसी की तृतीया बैठक में निर्णय लिया गया कि मसूरी माल रोड को स्ट्रीट वेंडर्स मुक्त रखा जाएगा। आज नगर पालिका परिषद के सभागार में टाउन वेंडिंग समिति (TVC) की तृतीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में राहुल आनंद उपजिलाधिकारी मसूरी द्वारा वेंडर जोन के लिए उपयुक्त स्थान के चयन को लेकर पटरी व्यापारियों से विचार विमर्श किया और पटरी पर व्यवसायियों के साथ महत्वपूर्ण जानकारियां भी सांझा कि।

आयोजित बैठक में आज का एजेंडा 1. नगर फेरि व्यवसाय (स्ट्रीट वेंडिंग) नियमावली का संक्षिप्त विवरण- •उत्तराखंड नगर फेरि व्यवसाय (आजीविका सुरक्षा ए फेरी व्यवसाय का विनियमन) नियमावली 2016 के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी प्रदान करना
2. समिति की भूमिका एवं दायित्व- •सर्वेक्षण एवं पंजीकरण •वेंडिंग/जो वेंडिंग जोन निर्धारण। •शिकायत,निवारण • विकास और कल्याण।
3. संयुक्त सर्वेक्षण रिपोर्ट की प्रस्तुति- •नगर प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर पालिका परिषद, मसूरी एवं पटरी व्यवस्थाओं के चयनित प्रतिनिधियों की संयुक्त टीम द्वारा किए गए स्ट्रीट वेंडर की सर्वेक्षण रिपोर्ट की विकसित रिपोर्ट प्रस्तुत करना •वेंडर संख्या, वर्तमान स्थान, श्रेणी एवं व्यावसायिक गतिविधियों से संबंधित निष्कर्षों पर चर्चा
4. नए वेंडिंग जोन के लिए चिन्हित संभावित स्थलों की समीक्षा- • सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर संभावित नए वेंडर क्षेत्र पर विचार विमर्श। •क्षेत्रवार क्षमता यातायात प्रभाव शारीरिक सुविधा एवं नियमों के अनुरूपता का मूल्यांकन।
5. विंडो जॉन के प्रारूप एवं योजना पर विचार- •प्रस्तावित वेंडर जोन के लेआउट, सुविधा प्रावधान, सुरक्षा एवं स्वच्छता मानकों पर विचार
टाउन वेडिंग समिति की द्वितीया बैठक में निर्णय लिया गया था कि मसूरी नगर प्रशासन, पुलिस विभाग, पटरी व्यवसाय प्रतिनिधि एवं नगर पालिका परिषद मसूरी की संयुक्त टीम द्वारा मारा रोड पर पटरी व्यवस्थाओं का सत्यापन एवं जांच की गई थी सर्वेक्षण के परिणाम आज प्रस्तुत किए गए • स्तर पर पाए गए कल वेंडर की संख्या-227 • एक से अधिक पारिवारिक सदस्यों द्वारा वाइंडिंग करने वाले वेंडर-35 •पटरी व्यापार पर पूर्णता आशिक पटरी व्यापारी-91 • राज्य आंदोलनकारी पटरी व्यापारी-7 • विधवा पटरी व्यापारी- 5
बैठक में राहुल आनंद उप जिलाधिकारी, तनवीर मारवाह अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मसूरी, रजत अग्रवाल अध्यक्ष व्यापार संघ मसूरी, जगजीत कुकरेजा महामंत्री व्यापार संघ मसूरी, अजय भार्गव होटल एसोसिएशन मसूरी, देवेंद्र सिंह चौहान कोतवाल मसूरी के साथ अनुराग नौटियाल अधिशासी अभियंता मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण,अनिरुद्ध चौधरी नगर पालिका आदि बड़ी संख्या में पटरी व्यापारी उपस्थित रहे।

