MDDA द्वारा अनाधिकृत निर्माण किया गया सील

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
मसूरी – मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा आज श्रीनगर स्टेट में चल रहे अनाधिकृत निर्माण कार्य को सील कर दिया गया हैं।

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण मसूरी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदिरा कॉलोनी श्रीनगर स्टेट कैम्पटी रोड मसूरी में बिना स्वीकृति प्राप्त किये स्थल पर लगभग 10.00 मी०लंम्बाई में खुदान कर आर०सी०सी कालम हेतु गड्ढे खुदान का कार्य किया जा रहा था जैसे कि उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973) संशोधन अधिनियम 2009 के अंतर्गत अनाधिकृत निर्माण/अनाधिकृत विकास करने पर उपरोक्त अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वाद संख्या आर- 0130/2025 आयोजित किया गया था।

आज विभागीय अधिकारियों द्वारा उक्त स्थल पर चोरी-छिपे किये जा रहें निर्माण कार्य को सीलिंग आदेशों के उपरान्त सील कर दिया गया हैं।

अनाधिकृत निर्माण कार्य किशन बहुगुणा इंदिरा कॉलोनी कैम्पटी रोड़ मसूरी संयुक्त सचिव महोदय के आदेश संख्या 405 दिनांक 16/06/2025 के अनुपालन में अनुज पांडे जे०ई०, अनुराग नौटियाल जे०ई०, सुपरवाइजर संजीव,उदय नेगी और इंद्रेश नौटियाल द्वारा अनाधिकृत निर्माण सीज किया गया।
