वन विभाग मसूरी की बड़ी कार्यवाही,3 वाहनों को किया सीज
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी –वन विभाग मसूरी की टीम ने एक बार फिर 3 पिकअप वाहनों को सीज किया। तीनों पिकअप वाहनों में अवैध अभिवहन का प्रकरण सामने आया है। पिकअप नंबर UK07CB2942 में अवैध रूप से पत्थरों की तस्करी तो वहीं पिक अप नंबर UK07CB8677 और UK07CA4674 में उपखनिज की तस्करी की जा रही थी ।प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी के आदेशानुसार उप प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी द्वारा गठित टीम द्वारा पूर्व में भी 2 पिक अप वाहनों को सीज किया गया था ।वन विभाग की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में खौफ का माहौल है ।

टीम प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान की अगुवाई में वन दरोगा अभिषेक सजवाण (वन दरोगा), राहुल (वन बीट अधिकारी),हरेंद्र सिंह (वन बीट अधिकारी), दलवीर सिंह सजवान (वन बीट अधिकारी), मुलायम पयाल (वाहन चालक), प्रदीप गैरोला (दैनिक श्रमिक), दिनेश नेगी (दैनिक श्रमिक) और नरेंद्र कुमार (दैनिक श्रमिक) मौजूद रहे।

