मसूरी पुलिस द्वारा संदिग्ध स्थानों पर किया गया वेरीफिकेशन
आज मसूरी कोतवाली द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार मसूरी क्षेत्र में पुलिस फोर्स द्वारा चिन्हित लाइब्रेरी चौक के पास स्थलों जिनमें गड्ड़ी खाना, इंद्रा भवन, में कबाडी निवासरत हैं इन क्षेत्रो में संदिग्धो के विरुद्ध वेरिफिकेशन ड्राइव चलायीं गयी।
चेकिंग करते हुए वेरिफिकेशन न करने वाले व नाम पता छुपा कर रहने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की गयी और संदिग्धों को चौकी में बुलाकर पूछताछ की गयी
इस दौरान पुलिस द्वारा 81 पुलिस एक्ट के 20 चालान किये गए जिनमें संयोजन धनराशि 6000/- रु व 83 पुलिस एक्ट के 7 चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
पुलिस द्वारा मकान मालिकों को हिदायत दी गयी अपने यंहा निवासरत सभी व्यक्तियों का सत्यापन कराये ।