बरसात के साथ पर्यटन नगरी में कड़ाके की ठंड

रिपोर्ट -धनवीर कुंमाई, उत्तराखंड समाचार 365.
मसूरी – पर्वतों की रानी मसूरी में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा था। सवेरे से हि आसमान में बादल छानें के साथ हल्की बारिश देखने को मिल रही हैं जिसके कारण सर्द हवाओं से तापमान में अचानक गिरावट आ गयीं और ठिठुरन बढ़ गयीं। मसूरी शहर में वैसे तो ज्यादातर स्कूल अभी बन्द हैं परन्तु महात्मा योगेश्वर शिशु मंदिर, केंद्रीय विद्यालय के साथ बोर्ड परिक्षा के छात्रों व उनके अभिभावकों को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। मौसम में आयें अचानक बदलाव से स्थानीय और पर्यटकों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा हैं।

मौसम विभाग निदेशालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सायंकाल तक मौसम इसी प्रकार बना रहेगा और बारिश भी देखीं जायेंगी।अगले दो दिन मौसम सामान्य रहेगा धूप खिली रहेंगी।