स्व०इंद्रमणि बडोनी चौक का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ
हमारे द्वारा पहाड़ के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा स्थल की दुर्दशा को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने के बाद शासन प्रशासन ने इसका संज्ञान लेते हुए इसकी मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया हैं।
इंद्रमणि बडोनी विचार स्मृति मंच मसूरी के अध्यक्ष पूरण जुयाल द्वारा बताया गया कि वह स्थल पर प्रशासन द्वारा कराये जा रहे जीर्णोद्धार कार्य से संतुष्ट हैं परंतु अभी कार्य शुरू हुआ है। कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण हो जाए यही आशा है। राज्य आंदोलनकारी और मंच के महासचिव प्रदीप भंडारी द्वारा कहा गया कि इंद्रमणि बडोनी जी की 100वीं जयंती 24 दिसंबर को है अगर हम लोग सांकेतिक धरना नहीं देते तो प्रशासन शायद नहीं जागता। हमारे पहाड़ के महापुरुषों को भुलाया जा रहा हैं। स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती को शासन द्वारा सांस्कृतिक दिवस के रूप में मान्यता दी है। विगत दिनों मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री स्वयं इस स्थल पर आयें थे। हम लोग तो अपने संसाधनों से ही इस दिन पहाड़ के गांधी को याद करते हैं जो की शासन प्रशासन व सांस्कृतिक विभाग को करना चाहिए था।
नगर पालिका परिषद मसूरी के अधिशासी अधिकारी तनमीत मारवाह द्वारा बताया गया कि हम लोग तत्परता से इस स्थल पर जीर्णोद्धार व सौंदर्यकरण का कार्य कर रहे हैं। सम्बंधित ठेकेदार को गुणवत्तापूर्वक कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।